देवास। उज्जैन जिले के एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसके बाद परिजन उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में ले गए थे। वहां से परिजनों ने अमलतास अस्पताल में भर्ती किया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों के चलते तेजुलाल पिता अंबाराम बागरी उम्र 41 निवासी कडछा रोड़ उज्जैन ने 7 मई को सल्फास की गोली खा ली थी। बताया गया है कि मृतक कृषक था। जिसके बाद परिजन उसे अमलतास अस्पताल लेकर आए जहां रविवार रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव का सोमवार सुबह जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके तीन लडक़े है जिसमें एक लडक़े की पूर्व में मौत हो चुकी थी। सबसे बड़ा लडक़ा निजी कंपनी में कार्यरत है, उससे छोटा लडक़ा पिता के काम में हाथ बटाता था। परिजनों के मुताबिक बताया गया है कि तेजुराम एक बेटे की मौत के बाद काफी दिनों से तनाव में थे। फिलहाल मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।