महापौर जनसुनवाई के बाद दो लोगों ने महिला अधिकारी को अश्लील हरकतें कर कहे अपशब्द -अधिकारी ने दोनों के खिलाफ पुलिस थाने पर कराया अपराध दर्ज -तीन साल पहले आयुक्त के निर्देश पर आरोपितों का अवैध निर्माण तोड़ा था निगम अधिकारी ने

देवास। नगर निगम में बुधवार को जनसुनवाई के बाद दो लोगों ने महिला निगम कार्यपालन यंत्री के साथ अश्लील हरकतें कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद काफी देर तक निगम परिसर में मामला गरमाया हुआ था। इस मामले को लेकर महिला अधिकारी ने कोतवाली थाने पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
प्रति बुधवार को महापौर जनसुनवाई निगम बैठक हॉल में की जाती है। जनसुनवाई के बाद मेहमूद शेख और मकसूद शेख जनसुनवाई में पहुंचे जहां उन्होनेें महिला अधिकारी इंदुप्रभा भारती के साथ अश्लील हरकतें कर अपशब्द कहे थे। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। इस मामले को लेकर निगम मेें सभी अधिकारी और कर्मचारी एकत्रित हुए और कोतवाली थाने पहुंचे जहां महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता बीएनएस की धारा 79, 351(2) व एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2)(वीए) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया से फोटो और विडियो शेयर किए
नगर निगम कार्यपाल यंत्री इंदुप्रभा भारती ने कहा कि प्रति बुधवार को महापौर जनसुनवाई होती है मैं जनसुनवाई में बैठी हुई थी, जनसुनवाई में मेहमूद और मकसूद शेख आए थे। दोनों काफी समय से मेरे बारे में अपशब्द कह रहे थे। जनसुनवाई से जब मैं बाहर निकली तो इन दोनों ने मुझे देखकर अश्लील हरकतें कर मुझे अपशब्द कहे थे। पूर्व में भी इन दोनों ने मेरे इंस्टाग्राम और फेसबुक से फोटो और विडियो निकालकर शेयर किए थे। मुझे ब्लेकमैल भी कर रहे थे। मैं लगातार आना-जाना करती रहती हूं ये दोनों कहीं ना कहीं मिलते रहते हैं लगातार मेरे कार्यालय से मेरे आफिस के दस्तावेज निकालकर उसको गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इन दोनों के द्वारा मुझे मानसिक रुप से प्रताडि़त किया जा रहा है। दोनों व्यक्ति मेरे पीछे पड़े हुए हैं। मुझसे क्या दुश्मनी है यह पता नहीं। इन दोनों के द्वारा किसी स्थानीय पत्रकार को गलत खबर देकर व प्रकाशित कराकर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। यह दोनों मुझे छह माह से प्रताडि़त कर रहे थे। मैंने महापौर और आयुक्त को इस संबंध में अवगत कराया है इनकी शिकायत कोतवाली थाने पर देकर इनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा रही हूं। मेरे द्वारा पूर्व में जो भी कार्रवाई की गई थी, हम लोग सरकारी अधिकारी है सरकारी नियमों के तहत कार्रवाई की जाती है। लेकिन उस कार्रवाई को इनके द्वारा मुझे निजी तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। मुझसे गलत मांग की जा रही है। मुझे मानसिक तौर से परेशान किया जा रहा है। प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हम नगर निगम के अधिकारी होकर ईमानदारी से अपना काम करते हैं। मीडिया में हमारे बारे में गलत तरीके से लिखा जा रहा है। जिससे हमारी छवि धूमिल हो रही है। ऐसे अपराधिक लोगोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस थाने पर कराई रिपोर्ट
कोतवाली थाने पर कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह वर्ष 2018 से देवास नगर निगम में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ थी। पिछले छह माह से कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ हूं। करीब तीन साल पहले मेरे पास शिकायत आई थी कि मेहमूद और मकसूद शेख ने गैर कानूनी तरीके से अपने मकान का अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था। जांच के दौरान निगम आयुक्त के निर्देश पर मेरे द्वारा इनका अवैध निर्माण तोड़ा था। उस समय से दोनों भाईयों को अच्छे तरीके से जानती थी। करीब एक माह पूर्व शासकीय कार्य से न्यायालय गई थी, उस समय दोनों भाई मुझे मिले और कहा था कि मेडम आपने हमारे मकान का निर्माण कार्य तोड़ा था हम आपको देख लेंगे। दो तीन दिन पहले मेरे परिचित ने मुझे बताया था कि मेहमूद और मकसूद के द्वारा मेरे इंस्टाग्राम से फोटो और विडियो लेकर अन्य व्यक्तियों को शेयर किए हैं। एक दिन दोनों भाई नगर निगम में आए और मुझसे कहा कि तुम्हारे जैसे अनुसूचित जनजाति के लोग बड़े पद पर बैठ जाते हैं और हमारे जैसे लोगों को परेशान करते हैं। उस दौरान भी मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा था। बुधवार को जनसुनवाई खत्म होने के बाद मेहमूद मुझे देखकर अश्लील हरकतें कर रहा था। मैं जैसे ही चिल्लाई तो वहां से मुझे बोलकर गया कि अगर तुने कोई शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। आए दिन मुझे मानसिक रुप से परेशान किया जा रहा है। मुझसे गलत तरीके से रुपयों की मांग कर रहे हैं कि तूने मकान तुड़वाया था जिससे मेरा नुकसान हुआ है। मैंने पैसे देने से मना कर दिया तो यह लोग कह रहे हैं कि तेरी नौकरी खा जाएंगे। मैं इनसे बहुत परेशान हो चुकी हूं, मैं कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ हूं मुझे शहर का भ्रमण भी करना होता है। मुझे दोनों से जान का खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »