देवास। एक माह पूर्व दो दोस्त एक्टिवा से देर रात को राधागंंज की और जा रहे थे, उसी दौरान माता टेकरी सीढ़ी मार्ग के सामने उनका दोपहिया वाहन डिवाइडर से टकरा गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई व दूसरा घायल हो गया था। इस मामले में परिजनों का आरोप था कि उनके वाहन पर पुलिस जवानों ने डंडा फेंककर मारा था जिससे युवक की मौत डिवाइडर से टकराने पर हो गई थी। इस मामले को लेकर परिजनों के साथ समाजजन मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा था। इसके बाद मृत युवक की माँ, दादी सहित समाज की महिलाओं के साथ अन्य लोगों ने घटना स्थल माता टेकरी सीढ़ी मार्ग पर हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर सीएसपी सहित कोतवाली, नाहर दरवाजा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा सीएसपी की समझाईश के बाद जाम खोला गया। परिजन सहित समाजजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे कंट्रोल रुम में पुलिस ने उन्हें घटना के सीसीटीवी फुटेज दिखाए थे।
गत माह 14 सितंबर की अलसुबह करीब 4 बजे धु्रव स्व. राकेश डुमाने उसके दोस्त कान्हा पवार निवासी राधागंज बागरी मोहल्ला को एक्टिवा से घर की और छोडऩे जा रहा था। उसी दौरान माता टेकरी सीढ़ी मार्ग के सामने डिवाइडर से उनका वाहन टकराया हादसे में धु्रव की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि उक्त घटना पुलिसकर्मी के कारण हुई थी। पुलिसकर्मी ने इन्हें डंडा मारा जिससे धु्रव और उसका दोस्त अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए जिसमें धु्रव की मौत हो गई और उसका दोस्त कान्हा गंभीर रुप से घायल हो गया था। इस घटना के एक माह बाद मंगलवार को परिजन व समाज के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन तहसीलदार सपना शर्मा को सौंपा था। इसके बाद घटना सथल माता टेकरी सीढ़ी मार्ग पर मृत युवक की माँ व अन्य परिजनों के साथ समाजजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर सीएसपी दिशेष अग्रवाल, नाहर दरवाजा व कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां सीएसपी की समझाईश के बाद चक्काजाम हटाया गया। इस दौरान वाहनों की कतार लग गई थी।
मेरे बच्चे को इंसाफ नहीं मिल रहा था
मृतक की माँ शारदा ने बताया कि हादसे के बाद हम पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर कोतवाली थाने कई बार गए लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की मेरे बच्चे को इंसाफ नहीं मिल रहा है। उन्होनें बताया कि हमें घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने दिखाए लेकिन हमें नहीं दिए। उन्होनें कहा कि फुटेज में पुलिसकर्मी उनके लडक़े के वाहन पर डंडा मारते हुए दिखाई दे रहा था किंतु पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही थी इसलिए हमने चक्काजाम कर विरोध किया था।
दोनों युवक शराब के नशे में धूत थे
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि 14 सितंबर की अलसुबह धु्रव डुमाने और उसका साथी कान्हा टेकरी की पार्किंग में नीचे की और बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची तो वहां से जाने के लिए कहा था दोनों वहां से चले गए थे। उसके बाद बस स्टेण्ड स्थित एक होटल पर कुछ लोग विवाद कर रहे थे, मौके पर पुलिस पहुंची थी उस दौरान भी ये दोनों वहां मौजूद थे और शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे उस समय भी पुलिस जवानों ने इन्हें घर जाने के लिए कहा था। कुछ देर के बाद ये दोनों वापस आए उस दौरान पुलिस की टीम मौजूद थी इन्हें घर जाने के लिए कहा था दोनों शराब के नशे में धूत थे तेज गति से धु्रव व उसका दोस्त एक्टिवा से गए आगे सीढ़ी मार्ग के सामने डिवाइडर से टकरा गए जिसमें मौके पर धु्रव की मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस की पेट्रोलिंग मौके पर पहुंंची और दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस कर्मी के द्वारा डंडा फेंककर मारा जिससे इनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी जो कि गलत है स्पष्ट रुप से घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी किसी भी प्रकार से पुलिस की गाड़ी इनसे टकराई ना ही किसी तरह से कोई डंडा मारा गया। परिजनों को घटना के सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए है। परिजनों के द्वारा किए गए चक्काजाम को लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।