देवास। एक दिन पूर्व माता टेकरी सीढ़ी मार्ग पर मृत युवक के परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया था। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने चक्काजाम करने वाले लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को 14 सितंबर को हादसे मृत युवक के परिजनों ने समाजजनों के साथ कलेक्टर कार्यालय में कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद मृत युवक के कुछ परिजनों ने टेकरी सीढ़ी मार्ग पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया था। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ बेरीकेट्स को जबरजस्ती सडक़ पर लगाकर यातायात बाधित करने व शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है।
इनके विरुद्ध हुआ अपराध दर्ज
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित कान्हा उर्फ हेमचंद्र पिता दिलीप पंवार, भूपेंद्र पिता राकेश डुमाने, ज्योति पति सतीश पहाडिय़ा, राजू बाई निवासी बिहारीगंज सहित अन्य 5 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126(2), 221, 223, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।