देवास। नवदुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में कालूखेड़ी तालाब पर किया जा रहा है। इसके लिए निगम कर्मचारियों की राउंड द क्लाक ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार को निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं का आयुक्त रजनीश कसेरा ने औचक निरीक्षण किया। यहां मौजूद कर्मचारियों को सौंपे गये कार्यो को संपादित करना था। निरीक्षण के दौरान 11 ड्युटीरत कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होकर कार्य में लापवाही बरतने पर 2 स्थाई, 1 विनियमित व 8 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए आयुक्त ने सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है।
इन कर्मचारियों की हुई सेवा समाप्ति
कर्मचारियों में स्थाई कर्मचारी कैलाश पिता गंगाराम, दिनेश पिता ओमप्रकाश मिश्रा व विनियमित कर्मचारी राधेश्याम पिता नागुलाल को निलंबित किया तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अरूण पिता अर्जुन, अल्ताफ पिता मो. ईशाक, अनिल पिता रामचंद्र, शकील पिता आरिफ हुसैन, पवन पिता जीवन, नितीन पिता मांगीलाल, राहुल पिता दुलेसिंह, अजय पिता ओमप्रकाश की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की गई। आयुक्त द्वारा कालूखेडी तालाब पर नवदुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर व्यवस्थाओं की सतत मानिटरिंग करने के निर्देश उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला व उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया को दिए गए। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे नवदुर्गा प्रतिमाओ का विसर्जन कालूखेड़ी तालाब पर ही करें।