आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन……

देवास। जिले के बागली में वार्ड क्रमांक 15 प्रताप नगर निवासी सिख समुदाय के महिला एवं पुरुष मंगलवार दोपहर को बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की। उल्लेखनीय है कि गत 26 मई को क्षेत्र में कुत्ते के काटने से विवाद हो गया था। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि समाज के लोगों ने बागली थाना प्रभारी पर भी प्रकरण दर्ज नहीं करने के आरोप लगाए है।


सिकलीगर पंजाबी समाज के सतनाम सिंह ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया कि हमारे 5 परिवारों के लोग जिले के बागली में रहते है उनके साथ वहीं के दबंग परिवारों के लोगों ने पिछले दिनों 26 मई की रात्रि में मारपीट की थी। उसका कारण यह था कि वह रोज उस मार्ग से घूमने के नाम पर आना जाना करते हुए गंदी-गंदी गालियां देते थे। इसका विरोध हमारे एक व्यक्ति ने किया तो उसे पकडक़र बागर में फेंक दिया। उस दरमियान उनके एक पालतु कुत्ते ने भोंकना शुरु कर दिया तभी लक्की सिंह बाहर आता है और उनसे पूछता है की भाई मारपीट क्यों कर रहे हो। उस दौरान लक्की सिंह के साथ भी मारपीट करते है। कुत्ता उनके ऊपर लपकता है तो वह 15 से 20 लोगों को लेकर आते हैं और हमारे परिवार के सभी सदस्यों व महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। इसके साथ ही आरोपियों ने हमारे घरों में भी तोडफ़ोड़ की थी। हमारी मांग है कि जो भी आरोपी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।


इनका कहना :
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। और तथ्यों को सामने लाने की बात सामने आई है। उसमें भी जांच की जाएगी। सच्चाई सामने आएगी जो भी आरोपी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »