देवास। आपसी विवाद के चलते गुरूवार रात एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमलतास अस्पताल के लिए रैफर कर दिया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार लाखन पिता बाबूलाल परमार उम्र 25 वर्ष निवासी नागोरा शिप्रा कुछ चार-पांच लोगों के साथ गुरूवार रात करीब 11 बजे शिप्रा लौहार पीपल्या ब्रिज के समीप बैठा हुआ था। बताया गया है कि उन लोगों का कुछ विवाद हो गया था। जिसके बाद लाखन को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे जहां उसे गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लेकर आए यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अमलतास अस्पताल रैफर कर दिया, लेकिन युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक लाखन का शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक निजी कंपनी में कार्य करता था। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चाकूओं के कई निशान थे। इस मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने में जुट गई है। संभवत: जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा।
मेरा विवाद हो गया है तू जल्दी आ……..
मृतक लाखन के भाई सुनिल परमार निवासी सोकल्या ने बताया कि रात 11 बजे लाखन का मेरे पास कॉल आया था और उसने बताया था कि शिप्रा पुल के पास हुं जो नया बायपास निकला है। वहां मेरा विवाद हो रहा है तु जल्दी आ। लेकिन मैंने उसे बोला में इंदौर में हूं। मैं रात को पहुंचा तब तक उसे साथ वालों ने अस्पताल पहुंचा दिया था। यहां से अमलतास अस्पताल ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।