देवास। नगर निगम बैठक कक्ष में प्रति बुधवार को होने वाली महापौर जनसुनवाई विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के पालन में स्थगित की गई थी जो पुन: 6 दिसंबर बुधवार से प्रारंभ होगी। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि महापौर जनसुनवाई में निगम संबंधि नागरिको की समस्याओ का निराकरण तत्काल या समय सीमा में किया जाता है। आदर्श आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात 6 दिसंबर बुधवार से पूर्व निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक पुन: महापौर जनसुनवाई निगम बैठक कक्ष में की जावेगी। जिसमें नागरिको की अपनी निगम संबंधि समस्याओ का निराकरण किया जाएगा। महापौर ने बताया की विधानसभा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता की समाप्ति 6 दिसंबर बुधवार के पश्चात सिविल लाईन स्थित महापौर कार्यालय सहनिवास पर भी शहरवासियो की निगम संबंधी समस्याओ के निराकरण के लिए उपलब्ध रहेंगी।