गुना से अवैध हथियार बेचने आया युवक पुलिस गिरफ्त में…….! आरोपी के पास से 3 देशी पिस्टल, 1 देशी रिवाल्वर सहित जिंदा कारतूस जब्त……..!

देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को मुखबिर की सूचना पर बालगढ़ रोड़ पर अवैध रुप से देशी पिस्टल, देशी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से हथियार जब्त कर उसे न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि वह किसी को हथियार देने के लिए आया था।


जानकारी के अनुसार कल रात्रि में कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि बालगढ़ रोड़ स्थित नर्सरी के पास एक युवक अवैध रुप से हथियारों की डिलीवरी देने के लिए आ रहा है। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची जहां शिवम उर्फ शिवा पिता नरेशचंद्र शर्मा निवासी सदर बाजार कैंट गुना के पास पुलिस ने एक बैग जब्त किया जिसमें 03 देशी पिस्टल, 01 देशी रिवाल्वर व 03 जिंदा कारतूस मिले, पुलिस ने युवक से हथियारों के लायसेंस के बारे में पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी सैंधवा से अवैध हथियार लेकर आता था, यहां पूर्व में भी उसने पिस्टल विक्रय की है। उन्होनें बताया कि आरोपी किसको हथियार देने आया और किससे लेकर आया इसकी पूछताछ की जा रही है।


इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपी को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उप निरीक्षक जीवन भिडोरे, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक वैभव मण्डलोई, आरक्षक सुजीत चौधरी, आरक्षक अभिषेक पंवार व आरक्षक मनीष राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »