बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत डेढ़ वर्ष पूर्व मुंबई से देवास आकर कर रहा था निजी कंपनी में नौकरी

देवास। बाइक से अपने घर की और जा रहे युवक को रविवार देर रात बायपास मार्ग स्थित पाल नगर टोल नाके के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को जिला चिकित्सालय भेजा। युवक के शव का पोस्टमार्टम सोमवार दोपहर में परिवार के आने पर हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार मुकेश पिता रामबरन यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दौलापुर तहसील हंडिया जिला प्रयागराज हाल मुकाम राजोदा रोड़ स्थित स्टेट हाइवे सिटी कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत था। रविवार को कंपनी का अवकाश था। बताया गया कि वह अपनी बाइक से शहर में कहीं घूमने गया था। वहां से देर रात को अपने देवास स्थित घर की और आ रहा था। उसी दौरान मक्सी रोड़ बायपास मार्ग पाल नगर टोल नाके के समीप किसी अज्ञात वाहन ने मुकेश की बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसे अधिक चोंट आने पर उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर निगम के शव वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मृतक के परिजनों को औद्योगिक थाना पुलिस ने घटना की सूचना दी थी। सोमवार दोपहर में मृतक के परिजन ग्राम दौलापुर से आए उसके बाद उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।


डेढ़ वर्ष पूर्व आया था देवास
मृतक के बड़े भाई अनिल यादव ने बताया कि मुकेश उनसे छोटा भाई था। उनके साथ तीन भाई और हैं। उसकी शादी हो चुकी थी। उसके तीन बच्चे हैं। अनिल यादव ने बताया कि वह मुंबई में रहते है वहां पर भेलपुरी का व्यापार करते हैं। मुकेश पहले उनके पास ही रहता था, वहां एक निजी कंपनी में मशीन ऑपेरटर के पद पर कार्यरत था। वहां से वह वह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व काम करने के लिए देवास स्थित एक निजी कंपनी में आया था। यहां पर भी वह मशीन ऑपेरटर के पद पर कार्यरत था। उन्होनें बताया कि मेरी माताजी को औद्योगिक थाना पुलिस ने फोन करके सूचना दी थी उसके बाद माताजी का फोन मेरे पास आया था कि मुकेश का एक्सीडेंट हो गया है। उसे बाद हम लोग देवास पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »