देवास। जिले के पीपलरांवा में नाबालिक से सोशल मीडिया पर एक युवक ने दोस्ती की और उसे शादी का झांसा देकर युवक उसे एक होटल के कमरे में ले गया जहां जबरजस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने नाबालिक को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने पीपलरांवा थाने पर आरोपी युवक के कृत्य के बारे में बताया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गत 20 मई को पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई की एक युवक समर उर्फ शरीक पिता मोहम्मद जलाल उम्र 20 वर्ष निवासी बसंत विहार दिल्ली ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की थी, गत दिवस उसने मुझे शादी का झांसा दिया और पीपलरांवा बस स्टेंड स्थित शिवाय होटल के कमरे में लेकर गया जहां उसने जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाए व किसी को बताने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी उसके बाद से फरार हो गया था। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 64, 65 (1), 351 (3) पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी समर को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पीपलरांवा थाना प्रभारी विजेंद्र सोलंकी, आर आलोक बरुआ, सतीश भगत, मनोज, मआर पूजा विश्वकर्मा व आर चालक देवेंद्र गोस्वामी की सराहनीय भूमिका रही।