देवास। खेत पर बने कुंए में एक युवक की कुंए में गिरने से मौत हो गई। बताया गया है कि दो दोस्त कुंए की और गए थे, कुंए में मुंडेर नहीं होने से एक बच्चा फिसल गया और कुंए में गिर गया था। दूसरे युवक ने आसपास के लोगों को आवाज लगाकर बुलाया सूचना पर परिजन भी पहुंचे, करीब 10 मिनिट के बाद युवक कुंए में मिला उसे बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया, पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार अरबाज पिता हसन खां 19 वर्ष निवासी नुसरत नगर व उसका एक दोस्त हारुन कॉलोनी के समीप खेत की और गए थे। वहां बगैर मुंडेर के कुंए में पैर फिसलने से अरबाज गिर गया, उसका दोस्त परिजनों को सूचना देने गया, वहीं पास ही एक छोटा बच्चा बैठा हुआ था उसने लोगों को बताया करीब 10 मिनिट तक उसे तलाश किया उसके बाद वह दिखाई दिया तो उसे बाइक से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि ने वसीम हुसैन ने कहा कि शासन ने कुंए को ढंकने के लिए कहा है लेकिन निगम की लापरवाही है कि कुंए ढंके हुए नहीं है।