जहरीला पदार्थ खाने से युवक की उपचार के दौरान हुई मौत…..!-भाई का आरोप : ससुराल वाले रुपयों की मांग कर रहे थे, दबाव में की आत्महत्या…….!

देवास। एक युवक ने गत दिनों जहरीला पदार्थ खा लिया था, उसे बेहोशी की हालत में उसका बड़ा भाई जिला अस्पताल लेकर आया जहां उसका उपचार किया गया, लेकिन एक दिन के बाद उसका स्वास्थ्य खराब हुआ तो परिजन उसे अमलतास अस्पताल लेकर गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई ने बताया कि उसकी 4 वर्ष पूर्व सगाई हुई थी, लडक़ी वाले रुपयों की मांग कर रहे थे, इसलिए युवक ने दबाव में आकर जहरीला पदाथ्र खा लिया है। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार लखन पिता गोकुल सोलंकी उम्र 23 वर्ष निवासी जवाहर नगर ने गत 23 अप्रेल को जहरीला पदार्थ खा लिया था। देर रात को युवक बेहोशी की हालत में कैलादेवी चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर गिरा हुआ था, आसपास के लोगों ने युवक के बड़े भाई किशोर को सूचना दी। किशोर तुरंत मौके पर पहुंचा और उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचा, जहां उसका उपचार किया गया। अगले दिन उसकी हालत बिगडऩे पर परिजन उसे अमलतास अस्पताल लेकर गए जहां उसकी 25 अप्रेल रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।


ससुराल वाले रुपयों की मांग कर रहे थे
मृतक के बड़े भाई किशोर ने बताया कि लखन की सगाई करीब 4 साल पहले सांवेर रोड स्थित ग्राम निनोरा में शैतान सिंह की बेटी से हुई थी। मृतक पहले पेंटिंग का कार्य करता था उसके बाद वह कुछ दिनों से एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करने लगा था। भाई ने बताया कि मेरी माताजी के पास 23 अप्रेल को लखन का फोन आया कि ससुराल वालों ने सगाई तोड़ दी है, मैं ड्युटी पर हुं सुबह आऊंगा। रात करीब 10.30 बजे किसी ओर ने फोन किया कि आपका भाई पेट्रोल पंप के पास बेहोशी की हालत में गिरा हुआ है। उसके बाद जिला अस्पताल लेकर आया था। भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि लडक़ी पक्ष के लोग लखन से डेढ़ लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। भाई ने कहा कि लखन अगर मुझसे कहता तो मैं रुपयों की व्यवस्था करता। घर में मेरी माँ, बहन, दादी और मैं और छोटा भाई रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »