युवक ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मृतक के पास मिला सोसाइट नोट…..! परिजनों का आरोप : लडक़ी के रिश्तेदार युवक को धमकी दे रहे थे

देवास। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का कहना है की युवक का उसी के समाज की एक युवती से प्रेम प्रसंग था उसे लडक़ी के परिजनों के द्वारा धमकाया जा रहा था। इसी को लेकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच लिया है।


जानकारी के अनुसार रवि पिता दुर्गा प्रसाद गोयल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लुरास तहसील आष्टा जिला सिहोर हाल मुकाम पटेल नगर बावडिय़ा ने सोमवार रात को बावडिय़ा स्थित किराए के मकान में फांसी लगा ली थी। बताया गया है की उस दौरान वह घर पर अकेला था। परिजनों ने बताया की रवि करीब तीन से चार माह पूर्व गांव से नौकरी करने के लिए देवास आया था। एक माह पूर्व खाद बनाने की निजी कंपनी में काम करता था उसके बाद वह बीआईएस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर था। परिजनों ने बताया की वह देवास में रहकर नौकरी के साथ पढ़ाई भी कर रहा था। गांव में उसके माता-पिता के साथ एक बड़ा भाई, बहन है।


प्रेम प्रसंग के चलते उठाया कदम
परिजनों ने बताया की मृतक का उसी के समाज की एक लडक़ी से प्रेम प्रसंग था, परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया की लडक़ी के पिता लालजीराम निवासी जोलाई ने उनके रिश्तेदार लखन बगडिय़ा निवासी अमलाताज को रवि को धमकाने लिए कहा था। लखन ने मृतक को धमकी दी थी। जिससे रवि प्रताडि़त हो रहा था और उसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया है की मृतक ने एक सोसाइट नोट भी लिखा है, जिसमे प्रेम प्रसंग की बातों का उल्लेख है। सोसाइट नोट औद्योगिक थाना पुलिस ने जब्ती में लिया है, व प्रकरण को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »