देवास। भोपाल रोड़ बायपास मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अंधगति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोंट आई जिन्हें जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं एक युवक की मौके पर मौत हो गई। मृत युवक का पोस्टमार्टम का शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह राजेश पिता सिंगाराम पटेल निवासी रंधनखेड़ी, हेमंत पिता भारत सिंह निवासी गिरिराज धाम देवास व किशोर पिता हरीनारायण निवासी उपड़ी हाल मुकाम तुलजा विहार एक बाइक पर सवार होकर बायपास होते हुए सिरोलिया गांव किसी कार्य के चलते जा रहे थे। बताया गया है कि राजेश का भांजा हेमंत और किशोर राजेश का मित्र है, तीनों बाइक पर तुलजा विहार गेट से बाहर आए और सडक़ के बीव डिवाइडर से बाइक निकालकर दूसरी सडक़ की और जा रहे थे उसी दौरान मक्सी की और से अंधगति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। किशोर की मौके पर मौत हो गई व मामा और भांजे को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका उपचार किया गया। डॉक्टर ने बताया कि दोनों का प्राथकमिक उपचार किया गया। राजेश की स्थिति गंभीर थी जिस पर उसे व उसके भांजे हेमंत को इंदौर रेफर कर दिया गया।
एलआईसी में सुरक्षा गार्ड था
बताया जा रहा है कि किशोर एलआईसी में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था। बीएनपी पुलिस का कहना है कि किसी कार चालक ने बाइक को टक्कर मारी थी हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। मृतक किशोर के परिजनों को सूचना मिलते ही वह भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए थे।
बाइक से बच्चे को अस्पताल लेकर आए
घटना के प्रत्यक्षदर्शी युवराज ने बताया कि मैं बाइक से उज्जैन से भोपाल की और बायपास से जा रहा था, और ये तीनों एक बाइक पर सवार थे दूसरी और से कार तेज गति से आई और जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें एक बच्चे को मैं उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आया था। एक युवक को एंबुलेंस से लेकर आए लेकिन एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।