अवैध रुप से मादक पदार्थ लेकर खड़ा व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में……! आरोपी के पास से 14.7 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन ड्रग) व बाइक जब्त……!

देवास। नाहर दरवाजा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इंदौर भोपाल बायपास पर अवैध मादक पदार्थ लेकर खड़ा है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची व्यक्ति के पास से 14.7 ग्राम एमडी ड्रग व बाइक पुलिस ने जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार गत 12 मई को नाहर दरवाजा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति इंदौर-भोपाल बायपास मार्ग स्थित गुजरात ढाबे के पीछे कच्चे रास्ते पर अवैध मादक पदार्थ लेकर खड़ा है। पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भागने लगा जिसे पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने बताया कि अमन पिता शाकिर कुरैशी निवासी लोहे पुल कोट उज्जैन के पास से एमडी (मेफेड्रोन ड्रग) 14.7 ग्राम जिसकी अनुमानित किमत 29 हजार 500 रुपए व एक काले लाल रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल जिसकी अनुमानित किमत 1 लाख रुपए जब्त कि गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। इस मामले में नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध इससे पहले 3 अपराध उज्जैन के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है।


इनका रहा सराहनीय कार्य

आरोपी को पकडऩे में नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव, उनि राहुल पाटीदार, प्रआर नितेश, रवि सिंह, यशवंतसिंह, आर.नवदीप, राबिन सिंह, सैनिक मनीष की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »