एक दिन पूर्व कुम्हार गली में हुई थी युवक की हत्या-मृतक की अंतिम यात्रा के दौरान एक पक्ष की महिलाओं ने आवेश में आकर आरोपियों के मकान पर की पत्थर बाजी-महिलाओं ने घबराकर दरवाजे किए बंद, एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात, स्थिति नियंत्रण में

देवास। एक दिन पूर्व कुम्हार गली में एक युवक की हत्या हो गई थी। आज उसका अंतिम संस्कार करने के लिए पुरुष शमशान की और निकले उसी बीच भेरुगढ़ क्षेत्र में एक पक्ष की महिलाओं ने हत्या करने वाले आरोपियों के मकान पर पत्थरबाजी कर दी। जिसमें एक आरोपी के मकान में बुजुर्ग महिला व छोटे बच्चे को मामूली चोंट आई। मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे उस दौरान भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे। घटना की सूचना पर नाहर दरवाजा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा मामले में एहतियात के तौर पर घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।


जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर मेें आनंद उर्फ छोटू पिता दिनेश कहार उम्र 30 वर्ष निवासी भेरुगढ़ की हत्या कुम्हार गली में आरोपी रुपेश कहार व उसके एक साथी सोनू रायकवार ने कर दी थी। मामले को लेकर बताया गया है कि आनंद की हत्या रुपयों के लेनदेन को लेकर की गई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी सोनू रायकवार को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद रविवार सुबह मृतक आनंद की अंतिम यात्रा भेरुगढ़ से निकली यहां से अंतिम यात्रा रवाना होने के पश्चात मृतक के पक्ष से कुछ महिलाओं ने आरोपियों के मकान पर जाकर पत्थरबाजी कर दी। इसमें आरोपी सोनू रायकवार के घर पर महिलाएं एकजुट होकर पहुंची और पत्थरबाजी करने लगी, उस दौरान बुजुर्ग महिला गीता बाई रायकवार धूप में कुर्सी पर बैठी थी उन्हें चोंट आई वहीं एक छोटे बच्चे आयुष को भी मामूली चोंट आई थी। वहीं आरोपी रुपेश कहार का पुराने मकान पर भी पत्थरबाजी हुई थी घर पर ताला लगा हुआ था।


हमने घबराकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया
आरोपी सोनू रायकवार की भाभी अनिता ने बताया कि यह जगदीश रायकवार का मकान है मेरी सासु माँ कुर्सी पर बाहर बैठी हुई थी उन्हें धक्का दे दिया और पत्थर मारकर खिड़कियों के कांच फोड़ दिए। हमने घबराकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। उन्होनें बताया कि महिलाओं के साथ दो-तीन पुरुष भी थे, जिन्होनें पत्थर फेंककर मारे थे। इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी थी।


महिलाओं ने आवेश में आकर पत्थरबाजी की
नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजु यादव ने बताया कि शनिवार को जो घटना हुई थी उसमें आरोपी पक्ष का पुराना घर भेरुगढ़ में है और मृतक का भी घर यहीं है। मृतक परिवार में अंत्येष्टी का कार्यक्रम चल रहा था, उसी दौरान मृतक पक्ष की और से कुछ महिलाओं ने आवेश में आकर आरोपी पक्ष के मकानों पर पत्थरबाजी की है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। एहतियात के तौर पर पुलिस बल यहां लगाया गया है। पूरी तरह से स्थिति नियंत्रित है, लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »