देवास। पूर्व मंत्री स्व. तुकोजीराव पवार की जयंती पर मंगलवार को शहर में कई आयोजन किए गए। इसी के अंतर्गत संस्था सिद्धि विनायक ने देवभोग पर भोजन प्रसादी वितरित की। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्व. श्रीमंत को पुष्पांजलि समर्पित की।सबसे पहले विधायक गायत्रीराजे पवार व सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने स्व. पवार को श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। देवभोग पर करीब 3 हजार से अधिक लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की । इस दौरान विधायक गायत्री राजे पवार, सांसद
महेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्व महापौर
सुभाष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष
राजीव खंडेलवाल, आदि उपस्थित थे।