देवास-जिस तरह हर रोज देवास शहर में कोरोना महामारी से 30 से 40 केस निकल रहे है और लोग बिना मास्क के अपने अपने कार्य पर जा रहे है उसे देखते हुए 2 अक्टूबर गाँधी जयंती ओर लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर मित्राय सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा भोपाल चौराहा स्थित गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद जन जागरण हेतु एक हज़ार मास्क और गुलाब का वितरण किया गया। साथ ही मित्राय सदस्यो द्वारा लोगो से आग्रह किया गया कि वह खुद की ओर अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहने। कोरोना महामारी से बचने के लिए अभी केवल मास्क ही उपाय है। उपरोक्त जानकारी मित्राय सदस्य प्रियेश कानूनगों ने दी।