पहले वीडियो में *पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी दिखी साफ, थाना प्रभारी को दिया धक्का*।।
दूसरे वीडियो में समस्त भाजपा नेता कर रहे *महिला सीएसपी से बत्तमीजी* ।।बत्तमीजी के साथ साथ धमकी और उस पर (सीएसपी का ट्रांसफर) भाजपा नेताओं को कई सवालों के घेरे में खड़ा करता है।।
एंकर
उज्जैन पहुँचे एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन पर
उनका स्वागत करने के दौरान हेलीपेड पर कई नेताओं के बीच सीएम के स्वागत को लेकर होड़ मची रही, अधिकारियों ने जारी हुई लिस्ट के अनुसार नेताओ को मुख्यमंत्रि के स्वागत के लिए अंदर परमिट किया लेकिन कुछ नेता जबरदस्ती अंदर घुसने की फिराक में थे और इसी वजह से पहले वीडियो में एक पुलिस अधिकारी के साथ पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी दीखि, व दूसरे वीडियो में भाजापा के ही नेताओ द्वारा महिला सीएसपी से बत्तमीजी और धमकी देंने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।।
सवाल यहां ये खड़ा हो रहा है कि क्या भाजपा नेताओं को महिला अधिकारी से किस तरह बात की जाती है ये तमीज नही, और किस तरह एक जेंट्स अधिकारी के साथ भी बर्ताव किया जाता है ये भी तमिज नही पता।।
आपको बता दे 2 स्टार अधिकारी और महिला सीएसपी ऋतु केवरे की बहस और विवाद बीजेपी नेता से होने के बाद बीजेपी नेताओ ने अधिकारियों को ट्रांसफर की धमकी दी थी *जिसके बाद आज शासन ने सीएसपी ऋतु केवरे का ट्रांसफर ग्वालियर कर दिया*।।