नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना में 72 गांवों को सिंचाई एवं देवास शहर को पेयजल की येाजना में शामिल किया जाए- चावड़ा

देवास। देवास विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष हिम्मतसिंह चावड़ा ने बताया कि पिछली सरकार के समय नर्मदा उद्वहन सिंचाई योजना में देवास विधानसभा के 72 गांवों को और देवास शहर को पीने के पानी के लिए शामिल करने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह से मुलाकात की थी। जिस पर पूर्वमुख्यमंत्री श्री सिंह ने तत्कालिक मुख्य सचिव जल संसाधन नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण गोपाल रेड्डी को निर्देश दिए थे कि नर्मदा उद्वहन योजना में देवास शहर की पेयजल और 72 गांवों को सिंचाई योजना में शामिल किया जाए। उस समय इस कार्य की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी बनकर तैयार हो चुकी थी। लेकिन सरकार बदलने के कारण उक्त योजना लंबित पड़ी है। श्री चावड़ा ने बताया कि नर्मदा जल बंटवारे के कारण जो टेंडर 2021 के पूर्व लग चुके होंगे उन्हें ही नर्मदा जल का लाभ मिल पाएगा। अगर यह योजना स्वीकृत होती है तो आगामी कई वर्षो तक देवास शहर का पेयजल संकट समाप्त हो जाएगा एवं किसानों को भी सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सकेगा जिससे कि किसान भी तीन फसल ले सकेंगे। देवास युवा कांग्रेस ने सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी एवं विधायक गायत्री राजे पवार से मांग की है कि इस योजना को अविलम्ब स्वीकृत करवाकर कार्य प्रारंभ किया जाए अन्यथा युवा कांगे्रस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »