सिविल लाइन थाना अंतर्गत मुखर्जी नगर में हुए हत्याकांड का खुलासा…

देवास।सिविल लाइन थाना अंतर्गत मुखर्जी नगर में स्मोकिंग कैफे के सामने 3 सितंबर को आदर्श उर्फ सजल त्रिपाठी पिता कमल कांत त्रिपाठी निवासी राजाराम नगर की शुभम चौहान पिता संतोष चौहान 24 वर्ष निवासी रानीबाग, शैलेंद्र शर्मा उर्फ मंगल शर्मा पिता कमल किशोर शर्मा 24 वर्ष निवासी न्यू मुखर्जी नगर हालमुकाम बीमा रोड, शिवकुमार रघुवंशी पिता जय सिंह रघुवंशी 22 वर्ष निवासी ग्राम खजूरी थाना अरोना जिला गुना हालमुकाम उत्सव वाटिका के सामने बीमा रोड, विनीत  पिता संतोष गुप्ता 23 वर्ष  निवासी विजयनगर हालमुकाम  खालसा चौक  निरंजनपुर  इंदौर  और मयंक शर्मा ने एकमत होकर चाकू से हमला कर दिया था। जिससे सजल त्रिपाठी की मौत हो गई थी और उसका साथी घायल हो गया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। पुलिस ने पाचो आरोपियों को चार को उज्जैन स्थित  नानाखेड़ा बस स्टैंड से  पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसपी डॉ. शिवदयाल ने पत्रकारवार्ता में हत्या के मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने शिवम चौहान निवासी रानीबाग, शैलेंद्र उर्फ मंगल शर्मा निवासी मुखर्जी नगर,शिव कुमार रघुवंशी  ग्राम खजूरी थाना आरोना जिला गुना,हाल मुकाम उत्सव वाटिका और विनीत गुप्ता निवासी विजय नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग किये गए हथियार बरामद किए। एसपी ने हत्या के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।

*इनकी रही भूमिका*

हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह,उनि.विजेंदर सिंह सोलंकी,सउनि. राकेश शर्मा,प्र.आर. संतोष रघुवंशी, ठाकुर लाल पटेल,आर. संतोष रावत,विनय सिंह, रवि पटेल, लोकेश मुकाती, शिवप्रताप सेंगर सायबर सेल, धर्मवीर सिंह, राहुल चावड़ा, पंकज अजनोंदिया, कुलदीपसिंह सिकरवार आदि की भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »