मन की बात को लेकर यूट्यूब चैनलों पर यूज़र्स की प्रतिक्रिया सकारात्मक कम, नकारात्मक ज़्यादा…

अभी ट्विटर, फेसबुक सब देखिए , निराशा , गुस्से और क्षोभ की आंधी चल रही है। #MannKiBaat के वीडियो सेक्शन में आप देखेंगे छात्रों एवं लोगो का आक्रोश फुट पड़ा है, करीब 44000 कमेंट्स में लोगो ने अपने पीएम की मन कि बात सुनने की बजाए खुद के मन की बात कह डाली है।

इस रविवार के मन की बात को लेकर इन यूट्यूब चैनलों पर यूज़र्स की प्रतिक्रिया सकारात्मक कम, नकारात्मक ज़्यादा रही है. इन तीनों ही जगह मन की बात के वीडियो पर लाइक्स की तुलना में डिसलाइक अब और ज़्यादा बढ़ गए हैं.

इस बात को असामान्य माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले मन की बात को लेकर दर्शकों का रवैया इतना नेगेटिव नहीं रहता था।

रिया , कंगना, अर्नब सब लापता हैं। ट्विटर पर नंबर एक पर #Mann_Ki_Nahi_Student_Ki_Baat एवं #Modiji_ke_jhooth ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »