देवास।प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर कितनी भी समझाईश दें लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है।नगर निगम की टीम बिना मास्क लगाया घूमने वाले लोगों को रोककर चालान बना रही है।जिसके बाद भी लोग बिना मास्क पहने सड़क पर घूम रहे हैं। इधर टीम ने जब एक युवक को रोका तो वह बहसबाजी करने लगा। मास्क नहीं पहने को लेकर तमाम बहानेबाजी भी की। जब टीम ने सख्ती दिखाई तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर टीम का ही वीडियो बनाने लग गया। जिस पर टीम ने उससे मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट करने के साथ जमकर फटकार भी लगाई। वही कई लोग बिना मास्क पहने निकलने पर टीम ने रोकना चाहा तो वह लोग वाहन लेकर भाग गए।