चार पहिया वाहनों को अटेच कराने के नाम पर वाहन स्वामियों से वाहन लेकर करते थे धोखाधड़ी……!-पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार…..!-आरोपी के पास से 1 करोड़ 65 लाख रुपए के 18 चार पहिया वाहन जब्त……!

देवास। गत दिनों कुछ आवेदकों ने बीएनपी थाने पर पुलिस को आवेदन दिया था कि उनके चार पहिया वाहन दो लोगों ने यह कहकर अटेच किए थे कि उनके वाहन एजेंसी में अटेच कर निश्चित धनराशि देंगे। आवेदकों ने उनकी बात पर उनके चार पहिया वाहन लिखित एग्रीमेंट कर अटेच कर दिए दो-तीन माह तक उन्हें धनराशि मिलती रही। उसके बाद उन्हें ना रुपए मिले ना ही वाहन, जिस पर आवेदकों ने पुलिस को आवेदन दिया था। पुलिस ने आवेदकों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था। कुछ दिनों के बाद एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपी के पास से आवेदकों के 18 चार पहिया वाहन बरामद किए गए। आज एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रकरण का खुलासा प्रेस वार्ता में किया।


एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि गत 31 मार्च को कुछ लोगों ने बीएनपी थाने पर आवेदन दिया था कि दो युवक जिनमें युवराज पिता विजय सिंह चौहान व सावन उर्फ अमन पिता भरत कौशल निवासी देवास जिनके नाम ने आवेदकों से वाहन इस बात पर लिए थे कि उन्हें मासिक किश्त एक निश्चित धनराशि के रुप में देते रहेंगे। इसके लिए विधिवत लिखित एग्रीमेंट भी करवाया गया था। दोनों युवकों के द्वारा दो-तीन माह तक सभी वाहन स्वामियों को निश्चित धनराशि दी। लेकिन उसके बाद सभी आवेदकों का कहना है कि इनके द्वारा फोन उठाना बंद किए और मासिक किश्त जो इनके द्वारा दी जा रही थी वो भी रोक दी गई। उक्त प्रकरण अमानत में खयानत का मामला पाया गया। बीएनपी थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर एडीशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया और डीएसपी संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सोलंकी की टीम ने दोनों युवकों की तलाश में थी।


आरोपी गिरोह के रुप में काम कर रहे थे
कुछ दिनों पूर्व एक आरोपी सावन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, व युवराज पिता विजय सिंह चौहान फरार है। सावन से प्रारंभिक पूछताछ हुई उसमें पता चला कि वाहन स्वामियों को धोखाधड़ी पूर्वक इनके द्वारा यह कहा जाता था कि किसी एजेंसी में हम आपके वाहनों को अटेच करेंगे और उसके बदले में हम आपको प्रतिमाह निश्चित धनराशि देते रहेंगे। लेकिन कुछ समय के पश्चात उक्त वाहन स्वामियों से संपर्क तोड़ देते थे। जो वाहन थे वो किसी बड़ी धनराशि में गिरवी रख देते थे। आरोपी गिरोह के रुप में काम कर रहे थे। सावन से पूछताछ में ये जानकारी निकाली गई कि जो वाहन हैं वो कहां-कहां दिए गए है, सभी वाहनों को जब्त करने के लिए टीम गठित की थी, अभी तक कि विवेचना में पुलिस ने 18 चार पहिया वाहन जब्त कर लिए हैं, जिनकी अनुमानित किमत 1 करोड़ 65 लाख रुपए है।


इस गैंग ने और भी लोगों के साथ की होगी धोखाधड़ी
एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि हमें संभावना है कि और भी वाहन स्वामियों के साथ इस गैंग ने धोखाधड़ी की होगी। आरोपियों के कंपनी चलाने के कोई साक्ष्य सामने नहीं आए हैं। जो लिखित एग्रीमेंट इनके द्वारा वाहन स्वामियों के साथ किए है उनमें कुछ एग्रीमेंट पुलिस ने जब्त कर विवेचना में लिए हैं। सभी 18 वाहन अलग-अलग शहरों में थे वहां से जब्त किया गया है। अधिकांश देवास के वाहन ग्रामीण में व देवास ग्रामीण के वाहन देवास से जब्त की गई है। अपराध 4 से 5 वाहन स्वामियों ने कराई थी, और भी वाहन स्वामियों ने आवेदन दिए हैं। हम अपील करते है कि देवास की आसपास की जनता के साथ युवराज पिता विजय सिंह चौहान व सावन उर्फ अमन पिता भरत कौशल के द्वारा किसी प्रकार की धोखाधड़ी की गई है, तो बीएनपी थाने के मोबाइल नंबर 8770716862 पर संपर्क करें ताकि उन्हें भी विवेचना में शामिल किया जा सके।
इनका रहा सराहनीय कार्य
वाहनों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, सउनि अजय शर्मा, कमलसिंह ठाकुर, प्रआ हिमांशु, आर रोहित, मआर शिवानी कुश्वाह की सराहनीय भूिमका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »