देवास। गत दिनों फरियादी ने बीएनपी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मक्सी रोड स्थित सिया गोडाउन से 170 क्विंटल गेंहू से भरा ट्रक अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। घटना के बाद 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर इंदौर लसूडिय़ा थाने अंतर्गत ट्रक चोरी हुआ था वह भी पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही आरोपियों के पास से एक कार भी पुलिस ने जब्त की है। मामले को लेकर एडिशनल एसपी ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।

एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि गत 18 मार्च को बीएनपी थाने पर फरियादी गौरव शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 मार्च को मक्सी रोड़ स्थित सिया में उसके गोडाउन पर एक ट्रक जिसमें गेहूं की 270 बोरियां जिसमें करीब 170 क्विंटल गेंहू था वह कोई अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 103 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छोटी चुरलाय से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने इंदौर लसूडिय़ा थाने में हुआ आईशर ट्रक चोरी व एक कार भी जब्त की है।

35 लाख रुपए की हुई सामाग्री जब्त
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नटवर उर्फ राजवीर पिता भीमसिंह जादौन उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बोलाई थाना अकोदिया जिला शाजापुर, नवीन पिता रामचंद्र बैरवा उम्र 25 वर्ष निवासी शांतिनगर थाना बाणगंगा जिला इंदौर, अमित उर्फ बाबू पिता कल्लू विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी कालंदी गोलूड, थाना बाणगंगा जिला इंदौर है।

इनके पास से टाटा ट्रक, आईशर, व कार, गैस कटर, व सिलेंडर सहित 35 लाख की सामाग्री जब्त की है। आरोपियों के द्वारा नकबजनी सहित अन्य अपराध करने का तरीका है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड पंजीबद्ध है। इसके अलावा आरोपियों से अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को गिरफ्तार करने में बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, उनि राहुल परमार, गोपाल चौधरी, तरूण कुमार बोडके, सनि राजेश जायला, कमल सिंह ठाकुर, प्रआर अभिषेक शर्मा, हिमांशु कुशवाह, रघुनंदन मुकाती, आरक्षक संदीप, सायबर सेल प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर, प्रआर सचिन चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।