हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, यात्री बस संचालकों के साथ ली बैठक…….! जनप्रतिनिधियों ने नहीं की कोई पहल……? – यात्री बसों के मार्ग में पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत कल सुबह से होगा परिवर्तन……!

देवास। गत दिनों हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने शहर में इंदौर और उज्जैन से आ रही यात्री बसों के मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में लिया। हादसे के बाद से सत्ताधारी हो या विपक्ष में बैठे राजनेता उन्होनें इसके लिए कोई पहल नहीं की, ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने सडक़ पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर जिला प्रशासन से चर्चा कर कोई योजना बनाई। लगातार सोशल मीडिया पर मीडियाकर्मियों व समाजजनों की चर्चा के बाद जिला प्रशासन ने निर्णय लेकर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पहल की है। अब ये कितनी सार्थक होगी यह आने वाला समय बता देगा। लेकिन अभी तक की पहल जो मीडियाकर्मियों व समाजसेवियों ने की थी उसका असर दिखा है।


गत 10 मार्च को एबी रोड़ न्यायालय के समीप एक अंधगति से आ रही यात्री बस चालक ने एक्टिवा पर सवार ट्युशन जा रही युवती रीना ठाकुर को टक्कर मार दी थी, जिसकी उपचार के दौरान इंदौर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर शहर के बीच यात्री बसों की गति को लेकर काफी चर्चाएं हुई। जिसके चलते आज पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम की उपस्थिति में बस संचालकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक की। बैठक में देवास से संचालित होने वाली यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने की व्यवस्था पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।


यात्री बसों के मार्ग में ऐसे होगा मार्ग परिवर्तन
बैठक में लिए निर्णय के अनुसार देवास बस स्टैंड से रसूलपुर चौराहा और बस स्टैंड से उज्जैन चौराहा होते हुए नागूखेड़ी के मार्ग पर यात्री बसों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। देवास से इंदौर जाने वाली बसें बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट से भोपाल चौराहा, भोपाल बायपास चौराहा होते हुए बायपास से इंदौर जाएगी। इसी प्रकार उज्जैन जाने वाली बसें बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट से भोपाल चौराहा, मक्सी बायपास होते हुए नागूखेड़ी से बायपास होते हुए उज्जैन जाएगी। यह व्यवस्था कल सुबह 17 मार्च से प्रात: 8 बजे से लागू हो जाएगी। इसके साथ ही देवास से चारों और बायपास से आने वाली बसों और भारी वाहनों से शहर को मुक्त कराने के लिए भोपाल बायपास चौराहा, रसूलपुर चौराहा, नागूखेड़ी चौराहा और मक्सी बायपास चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर व्यवस्था बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »