देवास। पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में कोतवाली पुलिस ने यह सफलता हांसिल की है। आरोपियों के पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित किमत 5 लाख 60 हजार रुपए बताई गई है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगातार मल्हार स्मृति मंदिर और जिला चिकित्सालय से वाहन चोरी की घटनाएं हो रही थी। चोरों को पकडऩे के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले व मुखबिर लगाए थे। जिसके चलते कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 4 चोरों को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपितों के पास से कोतवाली थाना क्षेत्र से चुराई गई 5 वाहन व अन्य क्षेत्रों से चुराई गई कुल 10 बाइक जिनकी अनुमानित किमत 5 लाख 60 हजार रुपए है। इनसे बरामद की गई। 1 बाइक इंदौर की और 2 बाइक जिनके चेचिस नंबर मिटा दिए गए हैं उसके बारे में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

पहले वाहन पर बैठता फिर आसपास देखकर ले जाता था
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि एक आरोपी राज जिन वाहनों का लॉक नहीं लगा होता था उस पर ये बैठ जाता और देख लेता कि कोई आसपास है तो नहीं उन वाहनों की इलेक्ट्रीक माहरत हांसिल होने पर चालू कर ले जाता था। पुलिस ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वाहनों में लॉक आवश्यक रुप से लगाएं, क्योंकि चोर वही वाहनों को टारगेट करता था जिन वाहनों में लॉक नहीं लगे होते थे। मुख्य आरोपी वाहनों को चुराकर इसके साथियों के पास रख देता था। उसके बाद आगे वाहनों को बेचने की योजना थी। वाहनों को अलग-अलग स्थानों से जब्त किया गया है। आरोपियों को रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी राज पिता शंकरलाल बेरवाल उम्र 20 साल निवासी टिगरिया सांचा देवास, नरेंद्र पिता महेश प्रजापत उम्र 20 साल निवासी मल्हार रोड तोड़ी देवास, अर्जुन पिता श्रवण प्रजापत उम्र 24 साल निवासी बैरागढ़ थाना सिविल लाइन देवास, विश्वास पिता शंकरलाल उम्र 24 साल निवासी ग्राम जमोदी थाना सांवेर जिला इंदौर को गिरफ्तार किया है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी शिशिर दास, उनि शिवनारायण सोलंकी, प्र.आर राकेश वर्मा, महेंद्र सिंह, हेमंत डाबी, आर. वैभव, सूरज सिकरवार, सुजीत, नवीन का सराहनीय योगदान रहा।