देवास। औद्योगिक थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी को तलाक देकर कुछ दिनों पूर्व एक महिला से कोर्ट में शादी कर ली थी। बताया गया है कि महिला ने भी उसके पहले पति से तलाक ले लिया था। महिला की एक बेटी भी है जो महिला के पास दूसरे पति के साथ रहती है। न्यायालय ने महिला के पहले पति को उसकी बेटी से मिलने के लिए आदेश दिए थे। महिला अपने पहले पति के साथ अपनी बेटी को होली मिलाने के लिए लेकर के गई थी। महिला होली के बाद आज दोपहर में इंदौर रोड़ स्थित अपैक्स हॉस्पिटल के समीप लक्ष्मण नगर पहले पति के साथ लौटी तो दूसरे पति पुलिसकर्मी ने पहले पति को देखकर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रुप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचारकर उसे इंदौर रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया था। कुछ ही घंटों में कोतवाली थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि उसके पास घटना में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर में औद्योगिक थाने पर पदस्थ सैनिक प्रदीप ने हरीश वानखेड़े को चाकू से वार कर पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया था। गंभीर घायल अवस्था में हरीश को जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी दिशेष अग्रवाल व कोतवाली थाना प्रभारी शिशिर दास जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होनें महिला से घटना की जानकारी ली। इस मामले में जब घायल की पत्नी से चर्चा की तो पता लगा कि हरीश उसका दूसरा पति है और पुलिस कर्मी प्रदीप सिंह उसका दूसरा पति हैं। उन्होनें कुछ माह पूर्व ही सोनकच्छ की कोर्ट में शादी की है। पहले पति की एक बेटी है वह भी उसके साथ रहती है। आरोपी पुलिसकर्मी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

तीन माह से पुलिसकर्मी के साथ रह रही थी
बताया गया है कि पुलिसकर्मी ने महिला के साथ कोर्ट में विधिवत शादी की है। घायल हरीश से महिला कोर्ट में तलाक हो गया है। हरीश की बच्ची महिला के साथ ही रहती है। न्यायालय के आदेश पर हरीश अपनी बच्ची से होली पर मिलने गया वहां से महिला को भी बच्ची के साथ घुमाने ले गया। आज दोपहर में जब महिला अपने पहले पति के साथ घर की और आई तो रास्ते में अपैक्स हॉस्पिटल के समीप दूसरे पति औद्योगिक थाने पर पदस्थ सैनिक प्रदीप ने चाकू से वार कर दिया। महिला ने बताया कि मेरी प्रदीप से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी उसके बाद करीब तीन माह से मैं प्रदीप के साथ रह रही थी। कल में मेरे पहले पति के साथ चली गई तो मुझे भी मारा था पहले भी प्रदीप धमकी देता रहता था।