प्रधान आरक्षक के सूने घर पर अज्ञात चोर ने किया था हाथ साफ……! पुलिस ने 4 दिनों में किया आरोपी को गिरफ्तार, सोने-चांदी के अभूषण सहित नगदी जब्त

देवास। जिले में सूने मकानों की रेकी कर चोरी होने की कई वारदातें हो चुकी है। पुलिस ने कुछ मामलों में सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के मामलों को उजागर किया है। गत 9 मार्च को पुलिस लाइन में एक शासकीय क्वाटर में पीछे से अज्ञात चोर घर में घुसा और सोने-चांदी के आभूषणों चोरी कर फरार हो गया था। मामले में कोतवाली थाने पर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 305 (ए), 331 (3) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को धरदबोचा, आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।


सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि गत 9 मार्च की रात्रि को पुरानी पुलिस लाइन स्थित एक शासकीय क्वाटर जिसमें बीएनपी थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक सुनील पिता रमेश वर्मा निवास करते हैं। वह ड्युटी पर गए थे। उसी दौरान अज्ञात चोर ने सूना मकान देख पीछे की दीवार कूदकर घर का गेट तोड़ा और नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। इसकी रिपोर्ट फरियादी सुनील वर्मा ने कोतवाली थाने पर की थी, रिपोर्ट में 20 हजार रुपए नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी होना बताया था। पुलिस मौके पर पहुंची जहां मुआयना कर प्रकरण को जांच में लिया है। आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस टीम गठित की गई, सीसीटीवी फुटेज वा मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुकेश उर्फ नाना पिता खेमाजी भील निवासी गलच्या बस्ती ग्राम हामूखेडी जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के पास से 3 हजार रुपए नगदी व सोने-चांदी के आभूषण जिसकी अनुमानित किमत 2 लाख 30 हजार सहित कुल 2 लाख 33 हजार रुपए की सामाग्र्री जब्त की है। सीएसपी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध उज्जैन, इंदौर, देवास व रतलाम में भी चोरी सहित अन्य 27 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।


इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी शिशिर दास, फिंगर प्रिंट प्रभारी बीना दुबे, उनि जितेंद्र यादव, उनि राकेश नरवरिया, आर सूरज सिकरवार, गोपाल कुंभकार, धर्मेन्द्र भिलाला, अभिषेक पंवार, मनीष राजपूत, सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »