देवास। मध्यप्रदेश के बजट में आज देवास विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए के सीसी रोड को स्वीकृति प्रदान की जो देवास के विकास में नये आयाम स्थापित करेगी। विधायक गायत्री राजे पवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार मानते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि बजट में ग्राम पंचायत खजुरिया जागीर से ग्राम तुमड़ावदा तक 173.46 लाख की लागत से सडक़ निर्माण, शहर में आयएसबीटी (राजोदा बस स्टेण्ड) के पीछे जॉन डियर कंपनी से भोपाल रोड़ तक 286.10 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत पटलावदा के ग्राम जनोई खेड़ी में देवास कायथा रोड़ से श्रीराम मंदिर तक 109.74 लाख की लागत से सीसी रोड़ निर्माण, इसी प्रकार ग्राम बोरखेड़ी फत्तु से ग्राम नलेसरी तक 597.83 लाख की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण किया जावेगा।
विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि उपरोक्त निर्माण कार्यो के लिये मेरे द्वारा प्रस्ताव दिये गये थे जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वीकृति प्रदान की है जिसके लिये मैं स्वयं तथा देवास की जनता कि ओर से उनका आभार मानती हूं। उन्होंने कहा कि आज शहर में चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है एक समय था जब देवास बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा करता था सडक़ों में गड्डों का अम्बार था आमजन का चलना मुश्किल था लेकिन आज हम देवास को एक नये स्वरूप में देख रहे है जो हमारे विकास को परिलक्षित कर रहा है।