देवास। अंधगति से आ रही यात्री बस ने एक्टिवा से ट्युशन जा रही युवती को टक्कर मार दी, जिसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अंधगति से इंदौर से देवास की और आ रही थी, बस में यात्री भी सवार थे। क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि प्रतिदिन यात्री बस सवारियों को लेकर अंधगति से बस चलाते हैं। जिसके चलते इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है। वहीं पिछले कई दिनों से इंदौर रोड़ पर बना ब्रिज भी डिवाइडर बनाने के बाद से बंद है। जिसके कारण ब्रिज के नीचे से आवागमन हो रहा है। ऐसी स्थिति में यात्री बस अंधगति से बस चला रहे हैं।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर में इंदौर रोड़ स्थित न्यायालय के समीप इंदौर से अंधगति से आ रही बालाजी ट्रेवल्स की यात्री बस चालक ने एक्टिवा से पढ़ाई करने ट्युशन जा रही युवती रीना ठाकुर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी जवाहर नगर को टक्कर मार दी जिसमें युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं यात्री बस चालक सवारियों को बस में छोडक़र वहां से फरार हो गया। बस सडक़ किनारे डिवाइडर पर चढ़ गई। गंभीर घायल युवती को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया।

बस चालक अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं
घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि रुपेश वर्मा ने बताया कि यात्री बस चालक सवारियों को लेकर रेस लगाते हंै। अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं पहले भी यहां बस से दुर्घटना हो चुकी है। वहीं घटना के बाद कई लोग मूकदर्शक बन देख रहे थे। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक मानवता के नाते कभी भी कहीं हादसा हो तो उसे देखे नहीं जल्द ही उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाए। उन्होनें कहा कि न्यायालय के समीप ही हादसा हुआ है यहां वकीलों के कारण काफी भीड़ रहती है। उन्होंने प्रशासन से शहर में चलने वाली तेज रफ्तार बसों पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं क्षेत्र के रहवासी तूफान सिंह सोलंकी ने बताया कि आए दिन यात्री बस के चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए निकलते हैं, वहीं अगर चालक को गति धीमे करने को कहते हैं वह लोग धमकी देते हैं।