देवास। शहर में पिछले कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने का व्यापार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने इसके विरुद्ध मिशन स्तर पर कार्रवाई करने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी के चलते पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश भी दे रही है। गत 28 फरवरी को कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में वाहन चालक गजरा गियर्स चौराहे से अंबेडकर नगर की और मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे मुखबिर के द्वारा बताई कार की तलाशी ली जिसमें 74 ग्राम एमडी ड्रग्स 35 लाख रुपए का व 92 ग्राम अफीम 1 लाख रुपए का जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि गत 28 फरवरी को कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की क्रेटा कार से गजरा गियर्स चौराहे से अंबेडकर नगर की और मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी फोर्स के साथ गजरा गियर्स चौराहे व अंबेडकर नगर के बीच पहुंचे जहां जिकजेक लगाकर वाहन चैकिंग की जा रही थी। मुखबिर द्वारा बताई गई संदिग्ध कार को रोका व वाहन में बैठे चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शाहरुख पिता साबिर खान उम्र 25 वर्ष निवासी सरस्वती स्कूल के पीछे भौंसला कॉलोनी देवास का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 74 ग्राम एमडी ड्रग्स, 92 ग्राम अफीम जब्तकर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली थाने में धारा 8/22 एनडीपीसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया।

53 लाख रुपए की सामाग्री हुई जब्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी शाहरुख के पास से एमडी ड्रग्स जिसकी अनुमानित किमत 35 लाख रुपए, अफीम जिसकी अनुमानित किमत 1 लाख रुपए, क्रेटा कार जिसकी अनुमानित किमत 17 लाख रुपए, 2 मोबाइल फोन जिसकी अनुमानित किमत 80 हजार रुपए सहित कुल 53 लाख 80 हजार रुपए की सामाग्री जब्त की गई है।

इनका रहा सरहनीय कार्य
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर, उनि राकेश नरवरिया, जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, प्रआर मनोज पटेल, आर सूरज, उदयप्रताप सिंह, गोपाल का सराहनीय योगदान रहा।