देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में आज दोपहर में अचानक आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलने पर नगर निगम, बीएनपी सहित औद्योगिक ईकाई के फायर वाहन मौके पर पहुंचे करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग की घटना पर काब पाया गया।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित फाइन पेस्ट सल्फर (इंडिया) प्रा. लिमिटेड कंपनी है, जो कीटनाशक दवा बनाती है, शुक्रवार दोपहर में अचानक से यहां पर आगजनी की घटना हो गई थी। आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार से कोई जनहानी नहीं हुई। किंतु घटना में कंपनी का काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। आगजनी की सूचना पाते ही औद्योगिक थाना पुलिस, सीएसपी दिशेष अग्रवाल, तहसीलदार सपना शर्मा व नगर निगम, बीएनपी सहित औद्योगिक ईकाईयों की फायर वाहन मौके पर पहुंचे और आगजनी की घटना में करीब आधे घंटे में काबू पा लिया गया।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंपनी है, जो कीटनाशक दवा बनाती है, इस कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस टीम के साथ नगर निगम, बीएनपी सहित औद्योगिक ईकाईयों की फायर टीम मौके पर पहुंची थी। टीम के द्वारा मुस्तैदी से काम करते हुए आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी की घटना में लगभग 5 अलग-अलग संस्थाओं की फायर बिग्रेड व रिफिलिंग के टेंकर भी तत्काल आ रहे थे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

नगर निगम की 3 फायर पहुंची
नगर निगम फायर अधिकारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंच गई थी। कंपनी में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, नगर निगम की 3 फायर मौके पर पहुंची थी।
किसी भी प्रकार से कोई जनहानी नहीं
तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि आगजनी की घटना पर पूर्ण रुप से काबू पा लिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र में ईकाईयों की सेफ्टी टीम यहां होना चाहिए था, लेकिन मौके पर नहीं मिली है। किसी भी प्रकार से कोई जनहानी नहीं हुई है।