दो बाइक की हुई भिडंत : दो युवक कंपनी से काम कर लौट रहे थे….! -एक युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, दूसरा घायल

देवास। कंपनी में काम कर बाइक से घर की और दो युवक लौट रहे थे। कंपनी के गेट से बाहर देवास मार्ग पर आए कि अचानक इंदौर की और से अंधगति से आ रहे बाइक सवार ने ने इन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों युवक बाइक से गिर गए जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।


जानकारी के अनुसार बुधवार रात को इंदौर रोड़ स्थित अर्जुन बड़ौद में एक निजी कंपनी से काम कर हेमंत पिता श्रीकांत शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वैशाली एवेन्यु व उसका एक दोस्त बाइक से देवास की और आ रहे थे। दोनों कंपनी से बाहर एबी रोड़ पर आए कि अचानक इंदौर की और से अंधगति से आ रही एक अन्य बाइक सवार ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक अनियंत्रित हो गई और हेमंत व उसका दोस्त बाइक से गिर गए। दोनों को घायल अवस्था में एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां हेमंत का प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया। वहीं उसके दोस्त को मामूली चोंट थी। हेमंत के दोस्त ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन देवास के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां देर रात में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौसेरे भाई शशांक शर्मा ने बताया कि हेमंत के घर मेें माता-पिता के साथ उसका एक छोटा भाई भी है। घर में कमाने वाला एक हेमंत ही था। गुरुवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »