देवास।शहर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है।एक और शनिवार को एसडीएम अपने अधीनस्थ अमले के साथ शहर में निकले और बड़े प्रतिष्ठानों के साथ अन्य दुकानों पर चालानी कार्रवाई की। वही शाम को एसपी शिवदयाल सिंह स्वयं सिविल लाइन चौराहे पर पहुंचे।इस दौरान एसपी ने खुद बिना फेस मास्क लगाकर आ रहे लोगों को रोककर समझाइश दी। साथ ही मौके पर ही फेस मास्क देकर लोगों को निवेदन किया कि बिना आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलने की हिदायत दी। इस दौरान दोपहिया वाहनों के चालान बी बनाएं।