कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, 7 लोग हुए घायल….! शादी समारोह से लौटने पर हुआ हादसा, एक महिला की हुई मौत, दो इंदौर रेफर

देवास। शादी समारोह से महेश्वर की और अंधगति से जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें कार में सवार 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, इनमें दो बच्चे भी शामिल है। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां एक महिला की मौत हो गई व दो लोगों को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया।


जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8 बजे मक्सी रोड़ स्थित ग्राम कलमा के निकट उत्तरप्रदेश के उरई से एक कार में 7 लोग सवार होकर महेश्वर की और जा रहे थे, उनकी कार अंधगति से थी और अचानक डिवाइडर से टकरा गई। कार मेें लालता प्रसाद, उनकी पत्नी राजकुमारी, प्रियंका, जितेंद्र व दो बच्चे के साथ वाहन चालक नईम सवार थे। सभी को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां लालता प्रसाद और वाहन चालक का प्राथमिक उपचार कर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया। वहीं राजकुमारी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रियंका, जितेंद्र व दो बच्चों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें भी इंदौर रेफर कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर के कार पर नियंत्रण खो देने के कारण यह दुर्घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


पानी पतासे का व्यवसाय करते हैं
मृतिका की भतीजी चांदनी ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं और शादी समारोह में गत 15 जनवरी को उरई गए थे। सोमवार रात को उरई से लौट रहे थे और आज सुबह हादसा हो गया। सभी लोग मूल रुप से भिंड के रहने वाले हैं महेश्वर में पानी पतासे का व्यवसाय कर वहीं रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »