देवास-कोरोना संदिग्ध महिला की डिलेवरी अमलतास हॉस्पिटल में।अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धक विजय जाट द्वारा बताया गया की महिला को एम.जी.हॉस्पिटल से कोरोना सेम्पल ले कर अमलतास हॉस्पिटल रेफर किया गया था। कोरोना रिपोर्ट अभी नही आई है ऑपरेशन से हुई डिलेवरी ।अमलतास हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की टीम द्वारा कोरोना संदिग्ध महिला निवासी सरपदी देवास की डिलेवरी सफलता पूर्वक की गई। माँ व बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है महिला के परिजनों ने दिया अमलतास हॉस्पिटल प्रबन्धन को धन्यवाद।स्त्री रोग विभाग के डॉ गणेश मुले ,डॉ सागर ,डॉ अंकित राठौड़ ,डॉ प्रीति मेहता व एनेस्थेसिया डॉ नील अलवानी ,ओ.टी. इंचार्ज राकेश गुर्जर ,वार्ड नर्सिंग स्टाफ सबीना खान ,मुस्कान शाह,दृवारा मरीज का ऑपरेशन किया गया ।डॉक्टर एवं स्टॉफ के द्वारा मरीज का इलाज एवं देखभाल बहुत अच्छी तरह से किया गया बच्चे को अभी एन आई सी यू में इलियास खान व राकेश पटेल द्वारा रखा गया है ।एम.जी.हॉस्पिटल सी. एम.एच.ओ.डॉ एम.पी.शर्मा ,सिविल सर्जन डॉ ए. के.बिड़वई के मार्गदर्शन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभा राणा ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर. सी.वर्मा द्वारा अमलतास हॉस्पिटल में निरीक्षण किया गया।