देवास। जिला कांग्रेस कार्यालय स्टेशन रोड पर कांग्रेस परिवार द्वारा मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर तिलगुड व पतंग का वितरण किया गया तथा उपस्थितजनों का मुंह मीठा करवाकर मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर राजेश राठौर, शिव हाड़ा, धर्मेन्द्र मिश्रा, सिद्धार्थ माहूरकर, दिलीप परमार, नरेंद्र यादव, विक्रम पटेल, चंद्रपालसिंह सोलंकी, रोशन रायकवार, पवन चौधरी, नईम एहमद, मोहित शर्मा, महेन्द्र घारु, रईस कामदार, जगदीश टुटेजा, हारिस गजधर, साजी हाशमी, मनोहर कुंभकार, मोनू चौहान, नैनिश वर्पे, मनोज त्रिपाठी, श्याम, साधना प्रजापति, दीपेश हरोड़े, आदि उपस्थित थे। आभार पं. रितेश त्रिपाठी ने माना।