नई आबादी में दुकानदार बेच रहा था चायनीज मांजा…..! मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुलिस ने की कार्रवाई, मांजा किया जब्त

देवास। मकर संक्राति पर्व के चलते शहर में पतंग का व्यवसाय बड़े स्तर पर चल रहा है। शहर की लगभग हर कॉलोनी और मौहल्लों में पंतगबाज आसानी से दिखाई देते हैं। पिछले ही दिनों पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की थी कि पतंग उड़ाने के दौरान चायना डोर का उपयोग ना करें। लेकिन शहर में कई व्यवसायी ऐसे हैं जो अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से चायना डोर विक्रय कर रहे हैं। ऐसे व्यवसायियों पर पुलिस की निगरानी सतत बनी हुई है। कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चायना डोर विक्रय करने वाले व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चायना डोर का उपयोग करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण को चायना डोर के क्रय, विक्रय व उपयोग करने वालो पर टीम बनाकर चेकिंग कर ड्रोन से निगरानी रखकर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर के नेतृत्व में चाइना डोर के खिलाफ अभियान चलाया गया। 11 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नई आबादी क्षेत्र में एक दुकान पर छापामारी कर आरोपी रितेश पिता लीलाधर नरवरिया निवासी नई आबादी के विरुद्ध धारा 223 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया व आरोपी के खिलाफ धारा 170,126,135 (3) बीएनएसएस का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के पास से चायनीज मांजा जब्त कर न्यायालय पेश किया।


इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर, उनि दीपक मालवीय, प्रआर जितेंद्र पटेल, मनोज मोर्य व मआर नेहा ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »