एक दिन पूर्व ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई थी मौत…..! -मृतक के पहने कपड़ों से पिता व बहन ने की पहचान -शनिवार को नौकरी लगी थी, सोमवार को हुआ हादसा

देवास। एक दिन पूर्व सिविल लाइन ब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मृत युवक की शिनाख्त नहीं होने पर उसके शव को जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा था। सोमवार देर रात को युवक की पहचान उसकी बहन और पिता ने युवक ने पहने कपड़ों और बेल्ट से की थी। आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


एक दिन पूर्व सोमवार को सिविल लाइन ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। जिसकी पहचान यश पिता विजयपाल वर्मा निवासी मुखर्जी नगर उम्र 21 वर्ष के रुप में हुई। आज मंगलवार सुबह जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता विजयपाल वर्मा ने बताया कि वह मूल रुप से उत्तरप्रदेश के कासगंज के समीप पटियाली गंजडुंडवाडा के पास ग्राम चक के रहने वाले है। देवास में करीब 40 वर्षों से रह रहे है। वह पीथमपुर में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। घर में माता-पिता और यश रहते है। बहन की शादी पूर्व में हो चुकी है, कुछ दिनों पूर्व वह देवास आई है। उन्होनें बताया कि कल यश ड्युटी पर जाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान यह हादसा हुआ है।


शनिवार को नौकरी लगी थी, सोमवार को हुआ हादसा
बहन नेहा वर्मा ने बताया कि भाई की शनिवार को ही उज्जैन रोड़ स्थित निजी कंपनी नौकरी लगी थी। कल उसका दूसरा दिन ही था। जब वह शाम को घर नहीं लौटा तो हमें चिंता हुई हमने कंपनी में जाकर देखा वहां पता चला कि वह आज कंपनी नहीं पहुंचा। हम घर पहुंचे जहां पड़ोसियों ने बताया कि आज सुबह एक ट्रेन हादसा हुआ है उसके बाद हमने सिविल लाइन थाने जाकर पता किया। पुलिस ने मृतक का फोटो दिखाया उसके बाद हम जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां कपड़ों व बेल्ट के साथ उसके पास मिला टिफिन व थैली देखकर पहचान की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »