देवास। मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सियापुरा में ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी, घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां जांच कर डॉक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया पत्नी को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार विष्णुनाथ योगी उम्र 55 वर्ष उनकी पत्नी राधाबाई निवासी झोंकर (मक्सी) दोनों इंदौर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक पर जा रहे थे। ग्राम सियापुरा के समीप इनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी पीछे इनका पुत्र एक बाइक पर आ रहा था, उसने अन्य चार पहिया वाहन चालक को रोका और दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आया। जहां विष्णुनाथ को डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया, वहीं उनकी पत्नी राधाबाई का प्राथमिक उपचार कर उन्हें इंदौर रेफर किया है। वहीं बताया गया है कि मक्सी रोड़ स्थित एक कंपनी से ट्रक चालक सियापुरा चौराहे से ट्रक मक्सी की और मोड़ रहा था, उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई थी।