देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में नियमित रूप से गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 6 व 7 दिसंबर की रात्रि को पुलिस गश्ती दल ने अलग-अलग चौराहों पर हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
औद्योगिक थाना पुलिस ने रोमी पिता मोहन रेकवाल उम्र 28 वर्ष निवासी प्रहलाद नगर बावडिया, सतीश पिता परमानंद चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी ढांचा भवन, रोहित पिता माखनलाल मालवीय उम्र 21 वर्ष निवासी गांधी चौक बावडिया, मनोज पिता खुशी जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी तेजाजी नगर खंडवा नाका इंदौर, पंकज पिता ओमप्रकाश निरत निवासी प्रेमनगर पार्ट-1, आशुतोष पिता उमेश पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी नागदा देवास, आयुष पिता निलेश पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी नागदा देवास को गिरफ्तार किया है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, उनि विजय सोनी, सउनि शंकर गवली, प्रआर नरसिंह दामा, जितेंद्र चौधरी, राहुल राणा व आर श्याम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।