देवास। जिले में पीपलरांवा क्षेत्र के ग्राम मुंडला दांगी में गत 20 नवंबर को एक व्यक्ति की हत्या कर उसका शव खेत पर मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मौके पर निरीक्षण कर प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। पुलिस ने प्रकरण की जांच करते हुए दो दिनों में अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा रविवार को पुलिस अधीक्षक ने कर बताया कि मुंडला दांगी के कृषक की पत्नी के कहने पर जीजा व उसके साथी ने हत्या को अंजाम दिया था। प्रकरण के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गत 21 नवंबर को बालोनी पुलिस चौकी प्रभारी हिमांशु पाण्डे को ग्राम मुण्डला के चौकीदार से सूचना प्राप्त हुई कि 20 नवंबर की रात करीब 10 बजे लोकेंद्रसिंह पिता अंतरसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मुंडला दांगी अपने खेत पर पानी फेरने के लिए गया था। सुबह 4 बजे तक नहीं आया तो लोकेंद्र की माँ भंवरबाई ने अपने पड़ोसी रिश्तेदार धनसिंह को बुलाया और बताया की लोकेंद्रसिंह अभी तक घर पर नहीं आया है मोबाईल भी बंद आ रहा है। भंवरबाई व धनसिंह राजपूत दोनों खेत पर गए वहां देखा कि लाखन सिंह राजपूत के खेत में लोकेंद्रसिंह की लाश पडी हुई थी जिसके गले में चोट के निशान थे। घटना की सूचना मिलने पर पीपलरांवा थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत व बालोन चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई। पीपलरांवा थाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में विवेचना में लिया। पुलिस ने प्रकरण में दो टीमों का गठन कर आरोपियों को तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पकड़ा था।
पति की प्रताडऩाओं से परेशान थी किरण
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की आरोपियों ने बताया कि मृतक की पत्नी किरण के कहने पर उन्होनें उसके पति की हत्या की थी। उन्होनें बताया कि मृतक की पत्नी के जीजा गजेंद्रसिंह पिता अनारसिंह डोडिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खड़ी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर ने हत्या की थी। मृतक की पत्नी किरण व जीजा ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। उन्होनें बताया कि मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, किरण ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। पति आए दिन मारपीट करता व प्रताडऩाएं देता था, उससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया था। घटना के दिन मृतक की पत्नी घर पर ही थी, वह मोबाइल से आरोपियों के संपर्क में थी। प्रकरण में आरोपी गजेंद्र के साथ उसका साथी सिद्धु पिता बापुलाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर को भी गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकल व 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें मृतक की पत्नी किरण पति स्व.लोकेंद्र सिंह उम्र 22 साल निवासी मुंडलादांगी थाना पीपलरवां जिला देवास, जीजा गजेंद्रसिंह पिता अनारसिंह डोडिया निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर इसका साथी सिद्धु पिता बापुलाल निवासी ग्राम खडी डोडिया थाना अवन्तिपुर बडौदिया जिला शाजापुर है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी कमल सिंह, उनि हिमांशु पाण्डे, राकेश चौहान, गणेशलाल जटिया, प्रआर अरविंद, आर योगेश, कपिल, सतीश, धर्मेन्द्र, अनुरुद्ध, चालक देवेंद्र, रविंद्र जावरिया व सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, प्रआर शिवप्रतापसिंह सेंगर, आर मोनू राणावत का सराहनीय योगदान रहा।