टोल ऑफिस में तोडफ़ोड़ करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी ने धौंस दिखाकर दादागिरी करते हुए किया था हंगामा

देवास। गत 2 नवंबर को उज्जैन रोड़ स्थित पालनगर टोल टैक्स पर टोल प्रभारी दीपिका कुंचम ने सूचना दी कि 7.45 बजे टोल नं.आई 6 पर गाड़ी नं. एमपी 69 सी 0247 आकर रुकी। चालक ने खुद को लोकल का बताया और जब उससे आईडी प्रुफ मांगा गया तो उसने अभद्र भाषा का उपयोग किया। टोल कर्मचारी संदीप जब ऑफिस में चले गए तो अजय चौहान और उसके अन्य तीन साथियों ने उनका पीछा करते हुए मुख्य दरवाजे को तोड़ दिया। उन्होंने ऑफिस के अन्य तीन दरवाजों का लॉक भी तोड़ते हुए अंदर प्रवेश किया और कंट्रोल रूम में काम कर रहे कर्मचारियों विनय कुमार द्विवेदी और नारायण पटनायक को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। सूचना के आधार पर औद्योगिक थाने में अपराध क्रमांक 1155/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने आरोपी की गिरफ्तारी की। पुलिस ने आरोपी अजय पिता रमेश चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी चूना खदान देवास को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इनका रहा सराहनीय कार्य
इस कार्रवाई में निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, सउनि नितिन सिंह चौहान, प्रआर तेजसिंह सिन्हा, आरक्षक नरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »