गुरुवार 10 तारीख को होगा महाप्रसादी वितरण….
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वनमंडल चौराहे पर होने वाले “महाप्रसादी वितरण” का आयोजन किया जा रहा है,
आयोजक रोहित रजक ने R 1 न्यूज़ को बताया आयोजन की तैयारियां रवि जैन (नगर निगम सभापति) के संवरक्षण में चल रही है ,इस वर्ष संस्था द्वारा देवास में पधारे श्रद्धालुओं की सेवा में फरियाली पनीर पैटीस एवं लौकी का हलवा वितरित किया जाएगा एवं RO पानी की व्यवस्था रखी गयी है ,लाइव भजनो की प्रस्तुति देवास के प्रसिद्ध भजन गायक प्रीतम सेंधालकर द्वारा दी जाएगी,राजस्थानी पारम्परिक लेहरिया थीम पर मंच की साज सज्जा की जा रही है,आयोजन की तैयारियां 2 दिवस से शुरू हो गयी है….रात्रि 9 बजे से प्रसादी वितरण की शुरुवात होगी….
आप सभी सादर आमंत्रित है।