देवास– पहुंचे दिल्ली के कॉरपोरेट ट्रेनर अंश ने देश में हेलमेट को लेकर अनोखी मुहिम छेड़ी है. अंश ने लोगों को हेलमेट की जरूरत बताने के लिए बाइक से भारत की यात्रा शुरू की है। महात्मा गांधी की जयंती से शुरू हुई यात्रा में अंश ने अपनी राइड के जरिए अब तक देशभर के 28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में 95 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए दो लाख से भी ज्यादा लोगों को हेलमेट पहनने की मुहिम से जोड़ा है…।
देवास पुलिस प्रशासन ने भी इस मुहिम को सराहा व आगे के सफर के लिए शुभकानाएं दी। जनसहस संस्था देवास ने सैनिटाइजर व मास्क देकर बाइक राइडर का सम्मान किया ।
एमपी41 टीम ने पूरा दिन साथ रह कर इस मुहिम में देवास के लोगो को संदेश देने में अंश की मदद की व कोरोना के चलते लाइव के माध्यम से ज्यादा लोगो तक इस मैसेज को पहुंचाने में मदद की। रेड फ्लैग होटल ने दिल्ली से आए अंश का रहने और खाने की पूरी वेवास्थ निस्वार्थ भाव से कर इस मुहिम में योगदान दिया ।
Wowwww Sir
Great initiative, I am super fan of your also following you on instagram @TheMysticRiders
See You on the Road