देवास। परिवहन विभाग द्वारा जिले में संचालित स्कूल एवं यात्री बसों में सुरक्षा मानकों व आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसी के चलते गुरुवार को परिवहन अधिकारी व टीम ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार यात्री बसों व स्कूल बसों की जांच की। जिसमें तीन स्कूल बसों में निर्धारित मापदण्ड पूर्ण न करने पर बसों को जब्त करने की कार्रवाई की। वहीं वाहनों की चेकिंग के दौरान यात्री बसों की जांच की व 5 मैजिक वाहनों को जब्त किया गया, साथ ही नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर 18 हजार रुपयों का शमन शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन विभाग ने शहर के अनामय पब्लिक स्कूल, सेन थॉमस एकेडमी, सरदाना पब्लिक स्कूल, प्रेस्टिज स्कूल सहित अन्य स्कूलों में संचालित वाहनों का निरीक्षण किया व स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि वे छात्र-छात्राओं को लाने व ले जाने के लिए वाहन के संचालन के समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें।
जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की स्कूल बसों की जो गाइडलाईन है उसके पालन के लिए हम बसों की लगातार एक सप्ताह से चेकिंग अभियान चला रहे हैं जिसमें सभी स्कूलों में बसों की जांच की जा रही है। गुरुवार को 5 मैजिक वाहनों को जब्त किया है उनके पास दस्तोवज नहीं थे। इसके साथ ही प्रेस्टिज स्कूल की बस बगैर परमिट के संचालित हो रही थी उसको जब्त किया है। अनामय स्कूल में स्पीड गर्वनर नहीं होने व दस्तावेज नहीं होने पर एक बस को जब्त किया गया है। इसके साथ सरदाना स्कूल की एक बस में स्पीड गर्वनर नहीं था व आपातकालीन द्वार पर सीट लगी हुई थी इसलिए बस का फिटनेस निरस्त किया है। स्कूल बसों बैठे बच्चों ने बताया कि ड्राइवर बसे अंधगति से चलाते हैं। वाहन चालकों को समझाईश दी है कि अगली बार इस तरह से वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं तो उनका फिटनेस निरस्त करेंगे। यात्री बसों में ओव्हर लोड तथा दस्तावेजों की जांच भी की गई।