देवास। भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटांबा के समीप शनिवार देर रात को दो ट्रकों की भिडंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि एक ट्रक का टायर पंचर हो गया था। जिसे क्लीनर और चालक बदल रहे थे उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिसमें टायर बदल रहे क्लीनर और चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक में सवार क्लीनर की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शवों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार भोपाल रोड़ स्थित ग्राम खटांबा के समीप इंदौर की और से विदिशा की और जा रहा ट्रक का पिछला पहिया पंचर हो गया था। ट्रक चालक धनसिंह पिता गोमानसिंह उम्र 26 वर्ष निवासी सांगुल जिला विदिशा व जितेंद्र पिता रामसिंह उम्र 26 निवासी ग्राम महुआखेड़ा पंचायत बाबई, तहसील कुरवाई विदिशा ट्रक का पहिया बदल रहे थे। बताया गया है कि ट्रक में दवाईयां भरी हुई थी। उसी दौरान अंधगति से सूरत से सागर की और जा रहा रेत से भरा ट्रक पीछे से आया और खड़े ट्रक से टकरा गया।

जिसमें ट्रक के नीचे धनसिंह और जितेंद्र दब गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे में दूसरे ट्रक के क्लीनर राकेश निवासी दाहोद गुजरात की भी मौत हो गई और उसका चालक वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बीएनपी थाना पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर तीनों के शवों को जिला चिकित्सालय भेजा। जहां रविवार सुबह एक मृतक का पोस्टमार्टम उनके परिजनों के पहुंचने पर किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।