देवास। शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड पर व्यापरियों द्वारा अस्थाई रूप से अपनी दुकानों के बाहर सामग्री रखकर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे हैं। आवागमन सुलभ हो इसी उद्देश्य को लेकर सभापति रवि जैन, आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, पार्षद बाली घोसी, ट्राफीक टीआई पवन बागड़ी के साथ व्यापरियों को गुलाब का फूल देकर अनुरोध करते हुए सभी व्यापारियों से अपनी व्यवसायिक सामग्री अपनी हदों में ही रखकर व्यापार करने के लिए कहा ताकि राहगीरों व दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो, ग्राहक अपने वाहन सडक़ की सफेद लाईन के अंदर रखकर सामग्री क्रय कर सके तथा आवागमन मे कोई बाधा भी उत्पन्न न हो।
व्यापारियों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर सडक़ पर सामग्री रखने से रोड पर जाम की स्थिती बन जाती है। सभापति ने सभी व्यापारियों को उनकी दुकानों पर जाकर गुलाब का फूल देते हुए शहर के विकास हित में व एमजी रोड के सुगम आवागमन के लिए नगर निगम को सहायोग देने की अपील की। सभापति के आग्रह पर व्यापारियों ने अतिक्रमण में रखा सामान हटाया व यातायात व्यवस्था में सहयोग करने का वादा किया। कहा जाए तो निगम में सभापति शहर हित में कार्य करने का बीड़ा उठा चुके हैं उसी को लेकर वह शहर को विकसित करने की मुहिम में एमजी रोड़ का चौड़ीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सभापति रवि जैन ने कहा कि एमजी रोड़ हमारे देवास की हॉट लाईन है। एमजी रोड़ पर जिस प्रकार से व्यापार चलता है ग्रामीण ही नहीं वरन शहर के भी लोग यहां से खरीदी करते हैं। चूंकि एक हाथ से ताली नहीं बजती हमने यहां आकर व्यापारियों से अनुरोध किया है कि दुकानों के बाहर जो सामान है वह दुकानों में ही रखकर विक्रय करें। दुकानों के बोर्ड जो रोड़ पर रखे रहते हैं उन्हें हटाने के लिए भी कहा है। सिर्फ एमजी रोड़ ही नहीं शहर के सभी व्यपारियों से कहना चाहता हूं कि यदी उनका अस्थाई अतिक्रमण दुकानों के बाहर है तो वह पीछे कर लें। क्योंकि हम इस मुहिम को शुरु कर चुके हैं अब यह सतत जारी रहेगी।
विद्युत पोल को हटकार अंडर ग्राउंड विद्युत लाईन डाली जाएगी
सभापति रवि जैन ने कहा कि एमजी रोड़ का चौड़ीकरण होना है उसके लिए 6 करोड़ 25 लाख रुपए स्वीकृत हुए है जिसमें से 2 करोड़ 25 लाख रुपए एमजी रोड़ के लिए विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने स्वीकृत कर दिए हैं। हमने नई डीपीआर पहुंचाई थी उसमें पहले भी हमने टेंडर लगवाया था। उसमें जो पोल शिफ्टिंग थी पोल को अगर हम पीछे करते तो यहां के रहवासियों की गेलरियों पर आते इसलिए हम विद्युत पोल को हटकार यहां अंडर ग्राउंड विद्युत लाईन डाली जाएगी। इस कार्य के लिए सवा दो करोड़ का नया टेंडर जल्द ही जारी करने वाले हैं उसकी डीपीआर भोपाल से स्वीकृत हो चुकी है। एमजी रोड का चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण के साथ एकांकी मार्ग भी किया जाएगा। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारीगण निगम व ट्राफीक पुलिस प्रशासन को अपना पूरा सहयोग प्रदान करते हुए सडक़ को बाधित ना करें। हमारा पहला फेज है जिसमें एमजी रोड़ का अस्थाई अतिक्रमण हटाने की पहल कर रहे हैं। उसके बाद यातायात और प्रशासन के साथ बैठकर तहसील चौराहे से लेकर सुभाष चौक तक वनवे किया जाए। हमारा लक्ष्य है कि एमजी रोड़ का चौड़ीकरण हो जाए। अगर व्यापारी सजग हो जाएंगे तो एमजी रोड़ का यातायात सुगम हो जाएगा।